वाराणसी जनपद रामनगर आज रामनगर में aimim पार्टी का गठन हुआ


Varanasi ki aawaz
वाराणसी जनपद रामनगर आज रामनगर में aimim पार्टी का गठन हुआ
जिसमें एडवोकेट जमाल अन्सारी को नगर अध्यक्ष ,डॉ शाकिब अहमद को महासचिव ,अजहरुद्दीन अन्सारी को नगर संगठन मंत्री बनाया गया । जिसमे प्रमुख रूप से ताज कुरैश, शारूख खान ,तस्लीम अन्सारी ज़हूर खान,मेराज भाई , लालजी गुप्ता जी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-सुनील सिंह.रामनगर. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
