वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त धरमचन्द राजभर उर्फ धरमा राजभर को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त धरमचन्द राजभर उर्फ धरमा राजभर को किया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी व पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पांचोशिवाला तिराहे से आज दिनांक 08.06.2022 को मु0अ0सं0 315/2021 धारा 363 भादवि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट अभियुक्त धरमचन्द राजभर उर्फ धरमा राजभर को गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त का विवरण-*
धरमचन्द राजभर उर्फ धरमा राजभर पुत्र शिवराज राजभर, निवासी ग्राम खालिसपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
उ0नि0 इन्द्रसेन पटेल
का0 राहुल पाण्डेय थाना बड़ागाँव वाराणसी।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

डीसीपी द्वारा गोमती ज़ोन के राजपत्रित अधिकारियों थानाध्यक्षों एवं चौकी हल्का प्रभारियों को शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए बैठक का आयोजन
