वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने वारंटी धर्मेन्द्र कुमार गौड़ को किया गया गिरफ्तार


वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने वारंटी धर्मेन्द्र कुमार गौड़ को किया गया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.06.2022 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मा0न्या0 न्यायिक दण्डाधिकारी (द्वितीय श्रेणी) वाराणसी मु0नं0 769/04 धारा 323/34/325/504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी धर्मेन्द्र कुमार गौड़ पुत्र स्व0 सुक्खू गौड़ निवासी ग्राम हड़ियाडीह थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है *गिरफ्तार वारंटी का विवरण*
3. धर्मेन्द्र कुमार गौड़ पुत्र स्व0 सुक्खू गौड़ निवासी ग्राम हड़ियाडीह थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 46 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार मिश्रा, उ0नि0 वीरेन्द्र वर्मा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
