•   Monday, 21 Apr, 2025
Varanasi police station Cholapur police arrested Manoj Rajbhar top 10 criminal history sheeter and r

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने टॉप 10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर व लूटेरे गैंग के लीडर मनोज राजभर को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने टॉप 10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर व लूटेरे गैंग के लीडर मनोज राजभर को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

 

पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09-06-2022 थाना चोलापुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कटारी ब्लाक तिराहा आजमगढ़ रोड पर नाजायज तमंचा के साथ खड़ा है, अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर के इस सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा कटारी ब्लॉक तिराहे से थाने के टॉप 10 अपराधी/ हिस्ट्रीशीटर/आई0डी0 33/2021 गैंग(लूटेरा) के लीडर मनोज राजभर को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 186/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

• मनोज राजभर पुत्र नखड़ू राजभर, निवासी टिसौरा थाना चोलापुर वाराणसी।

*बरामदगी का विवरण-*

• 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 

2. उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

3. का0 प्रदीप पासवान थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

4. का0 धर्मेन्द्र बहादुर यादव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)