वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने मुकदमे से संबंधित अभियुक्त मनीष राजभर को किया गिरफ्तार अपहृता बरामद


वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने मुकदमे से संबंधित अभियुक्त मनीष राजभर को किया गिरफ्तार अपहृता बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण में थाना जंसा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 116/2022 धारा 363/366 भादवि से संबधित अभियुक्त मनीष राजभर को दिनांक 08-06-2022 को राजातालाब से भैरोनाथ मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. मनीष राजभर पुत्र रामबिलास राजभर, निवासी हरपुर भैरवनाथ थाना मिर्जामुराद वाराणसी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अरुण प्रताप सिह चौकी प्रभारी जन्सा कस्बा
2. हे0का0 सालिक सिंह यादव
3. म0का0 प्रियंका सिंह
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट-रामजस राय.जंसा.वाराणसी
बुजुर्गो के उपचार का सहारा बनी आयुष्मान योजना सीएमओसीएमओ ने ओपीडी में देखकर 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को कराया भर्ती सीएचसी चौकाघाट में भर्ती कर किया जा रहा है इलाज
