वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने तीन छोटे मालवाहक वाहन के साथ दो अभियुक्त मो0 रेयाज अंसारी व मो0 कासिम को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने तीन छोटे मालवाहक वाहन के साथ दो अभियुक्त मो0 रेयाज अंसारी व मो0 कासिम को किया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में दिनांक 06-05-2022 को थाना जंसा पुलिस देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम लाहिया स्थित डा0 केसरी के आम के बगीचे से मुकदमें से संबंधित दो अभियुक्त मोहम्मद रेयाज अंसारी व मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 03 मालवाहक वाहन बरामद किया गया। पूछताछ पर बताया कि हम लोग इस तरह के वाहन एग्रीमेन्ट पर लेते हैं और कुछ दिन तक पार्टी को पैसे देते हैं और बाद मे योजना के तहत अच्छे दाम पर बेच देते हैं। अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन संख्या UP65KT4225 इण्ट्रा V10 चेचिस नं0 MAT535072MYF24398,वाहन संख्या UP65CT3757 टाटा एश EX चेचिस नं0 MAT445227DZF47405 वाहन संख्या UP65CT6661 टाटा ACE EX चेचिस नं0 MAT445554DZP81951 बरामद हुआ जो मुकदमा उक्त से सम्बन्धित है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जंसा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. मोहम्मद रेयाज अंसारी पुत्र करिमुद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम इमलिया घाट फुलवरिया थाना कैण्ट वाराणसी उम्र 33 वर्ष
2. मोहम्मद कासिम पुत्र सज्जब अली, निवासी ग्राम धमरिया थाना लोहता वाराणसी उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी का विवरण –*
1.वाहन संख्या UP65KT4225 इण्ट्रा V10 चेचिस नं0 MAT535072MYF24398,
2.वाहन संख्या UP65CT3757 टाटा एश EX चेचिस नं0 MAT445227dzf47405
3.वाहन संख्या UP65CT6661 टाटा ACE EX चेचिस नं0 MAT445554DZP81951
*पंजीकृत अभियोग -*
1.मु0अ0सं0 92/22 धारा 406, 120 बी , 411 भादवि
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 अरुण प्रताप सिह चौकी प्रभारी कस्बा जंसा
2. SIUT अविनाश कुमार सिह
3. SIUT पार्थ तिवारी
4. हे0का0 अरविन्द यादव
5. हे0का0 वसीम खा
6. का0 राजू सोनकर
7. का0 देशनाथ सिह
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
