•   Monday, 21 Apr, 2025
Varanasi police station Kapsethi police arrested twenty five thousand rupees prize money accused Bin

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने हत्या के मुकदमें में वांछित पचीस हजार रु इनामिया अभियुक्त बिन्दू पासवान को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने हत्या के मुकदमें में वांछित पचीस हजार रु इनामिया अभियुक्त बिन्दू पासवान को किया गिरफ्तार

       पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 23.06.2022 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 049/2018 धारा 302/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित 25,000/- रुपये इनामिया अभियुक्त बिन्दू पासवान पुत्र महातिम पासवान निवासी लोहापाकड़, थाना चाँद, जिला भभुआ बिहार हाल पता भरोरी सुदामापुर, थाना भेलूपुर, वाराणसी कमिश्नरेट को लालपुर चट्ठी थाना मिर्जामुराद वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1 बिन्दू पासवान पुत्र महातिम पासवान निवासी लोहापाकड़ थाना चाँद जिला भभुआ बिहार हाल पता भरोरी सुदामापुर थाना भेलूपुर वाराणसी कमिश्नरेट उम्र करीब 45 वर्ष। 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
 राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 राज दर्पण तिवारी चौकी प्रभारी बजार कालिका, उ0नि0प्र0 अभिषेक पाण्डेय, का0 उपेन्द्र यादव, का0 सुरेश यादव व का0 धनंजय सिंह, थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण ।

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

रिपोर्ट-संजय गुप्ता. कपसेठी
Comment As:

Comment (0)