वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त मेहताब अहमद को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस ने कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त मेहताब अहमद को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से 13,500/- रुपया, एक अदद एटीएम(घटना में प्रयुक्त) व अन्य घटना से संबंधित 18 अदद एटीएम व 2000/- रुपये बरामद*
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी व पुलिस उपाधीक्षक मयंक तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मिर्जामुराद पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दिनाँक 10.06.2022 को कछवाँ रोड यूनियन बैक से ATM कार्ड बदलकर रुपया निकालने वाला अभियुक्त अभी-अभी बैंक आफ बड़ौदा कछवाँ रोड के ATM में घुसा है तथा पुन: किसी व्यक्ति के साथ ठगी करने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर के इस सूचना पर अभियुक्त मेहताब अहमद उर्फ बबलू को आज दिनांक 12-06-2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा बैंक आफ बड़ौदा कछवाँ रोड के ATM से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 13,500/- रुपया, एक अदद एटीएम(घटना में प्रयुक्त) व अन्य घटना से संबंधित 18 अदद एटीएम व 2000/- रुपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त मेहताब अहमद उर्फ बबलू ने पूछताछ के दौरान बताया कि “साहब! मैं अपने कुछ बुरे दोस्तो के संगत में आकर चोरी करना तथा ATM कार्ड बदलकर रूपये निकालना मेरा आम आदत बन गयी और अपनी जीविका चलाने के लिए यह मेरा रोज का कार्य है मै घूम घूमकर जहाँ जहाँ ATM मशीन लगा है वहाँ पहुँचकर सीधे-साधे व्यक्तियों को टारगेट करके अपना शिकार बनाते है। यूनियन बैंक कछवा रोड के ATM से दिनाँक 10.06.2022 समय करीब 11.30 बजे एक लड़की से ATM कार्ड बदलकर उसी के ATM कार्ड से 13500 रुपया निकाला हूँ यह वही रुपया व ATM कार्ड है। बाँयी जेब से बरामद 2270 रूपये जो जामा तलाशी में मिला है अपने खर्चे के लिये रखा था तथा अन्य 18 अदद ATM के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब दिनाँक 06.06.2022 को 8 बजे शाम को मलदहिया SBI के ATM से ATM कार्ड बदलकर 25 हजार रूपये निकाले थे उसमें से 2000/- रुपया बचा है शेष अन्य रुपया खर्च हो चुके हैं और 270 रूपये मेरा निजी पाकेट खर्चे का रुपये है”।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
मेहताब अहमद उर्फ बबलू पुत्र आफताब अहमद उर्फ मुन्ना मिस्त्री निवासी पक्की बाजार कसाई मुहल्ला थाना कैण्ट जनपद।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0- 0139/2022 धारा 419/420/411 भादवि थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण।
*बरामदगी का विवरण –*
मुकदमे से संबंधित 13,500/- रुपया, एक अदद एटीएम(घटना में प्रयुक्त) व अन्य घटनाओं से संबंधित 18 अदद एटीएम व 2000/- रुपये बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 उमेश चन्द्र विश्वकर्मा
का0 राजेश कुमार
का0 उमाशंकर थाना मिर्जामुराद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया
