वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने दो अभियुक्त राकेश कुमार तथा मो0 शाकिब को किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ट्रक सहित 36 किलो अवैध गाँजा बरामद


वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने दो अभियुक्त राकेश कुमार तथा मो0 शाकिब को किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ट्रक सहित 36 किलो अवैध गाँजा बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.06.2022 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा ग्राम पिण्डराई फूलपुर के समाने हाइवे पर वाहन संख्या PB11CB0542 ट्रक से चार बोरियों में कुल 36 किलो अवैध गाँजा बरामद किया गया और दो अभियुक्त राकेश कुमार तथा मो0 शाकिब को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा यह गांजा उड़ीसा से पंजाब ट्रक में लदें बाजरा के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 234/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. राकेश कुमार पुत्र बलराज कुमार, निवासी ग्राम माजरी थाना माजरी जनपद S.A.S. नगर (श्री अजीत सिंह नगर) मोहाली पंजाब भारत उम्र 36 वर्ष
2. मो0 शाकिब पुत्र अब्दुल शाकिब, निवासी ग्राम चारी स्वैल थाना उधमपुर जनपद उधमपुर (जम्मू काश्मीर) उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1. चार प्लास्टिक की बोरियों में कुल 36 किलो अवैध गाँजा।
2. एक अदद ट्रक वाहन संख्या PB 11 CB 0542
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 रविप्रकाश यादव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
3. उ0नि0अजय कुमार यादव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
4. का0 सोनेलाल थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
5. का0 विरेन्द्र भारती थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया
