वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार एक अदद वाहन कन्टेनर नं0 यू0पी0 78 बीटी 9175 से 37 राशि गोवंश बरामद


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार एक अदद वाहन कन्टेनर नं0-यू0पी0 78 बीटी 9175 से 37 राशि गोवंश बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.06.2022 को थाना रोहनिया पुलिस के उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी मयपुलिस बल के देखभाल क्षेत्र सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चेंकिंग की कार्यावाही की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक अदद कन्टेनर में गोवंश वध हेतु इलाहाबाद की ओर से बिहार के रास्ते प0 बंगाल जाने वाले हैं । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा निर्माणाधीन ओवब्रिज लठिया विशोखर के पश्चिम छोर पर पहुंचकर इलाहाबाद की तरफ से आने वाले वाहनो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आने वाले कन्टेनर का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक कन्टेनर इलाहाबाद की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको मुखबिर के इशारे पर अन्य वाहनो के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद रोक लिया गया । वाहन कन्टेनर का चालक अपना खिड़की खोलकर कुद कर भागना चाहा कि मौके पर ही हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल तौसिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी तनमई गुलामीपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी बताया । उक्त कन्टेनर वाहन को चेक किया गया तो कुल 37 राशि गोवंश बरामद हुआ । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 व धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अब्दुल तौसिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी तनमई गुलामीपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ।
*बरामदगी का विवरण* –
1 - 37 राशि गोवंश जिनमें 16 राशि बछिया , 14 राशि गाय , 2 राशि साँड,
2 - एक अदद वाहन कन्टेनर नं0-यू0पी0 78 बीटी 9175
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी, उ0नि0 गिरजाशंकर,का0 अविनाश कुमार,का0 अरूण मिश्रा,का0 रोशन यादव,का0 अमित कुमार थाना रोहनिया वाराणसी ग्रामीण ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
