वाराणसी थाना सिन्धोरा पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में अभियुक्त गोपी राजभर को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिन्धोरा पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में अभियुक्त गोपी राजभर को किया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 19.06.2022 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर महगाँव मोड़ तिराहा के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 112/2022 धारा 363, 366, 376AB भादवि व 5m/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(5) एस.सी. एस.टी. एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोपी राजभर पुत्र बच्चन राजभर निवासी ग्राम महगांव थाना सिंधोरा वाराणसी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहृता को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
गोपी राजभर पुत्र बच्चन राजभर निवासी ग्राम महगांव थाना सिंधोरा वाराणसी तथा अपनी उम्र 20 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 श्री श्यामधर बिन्द, का0 राजेश पासवान, म0आ0 अंजू, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
