•   Thursday, 15 May, 2025
Varanasi police station Sindhora police arrested the accused Satish alias Bachchan related to the tr

वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस ने मुकदमे से संबंधित अभियुक्त सतीश उर्फ बच्चन को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिंधोरा पुलिस ने मुकदमे से संबंधित अभियुक्त सतीश उर्फ बच्चन को किया गिरफ्तार

 

पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिंधोरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2022 धारा 376/506 भादवि से संबंधित अभियुक्त सतीश उर्फ बच्चन को थाना सिंधोरा पुलिस ने देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 11-06-2022 को गजेन्द्रा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।  उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा विधिका कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1. सतीश उर्फ बच्चन पुत्र रामराज राजभर निवासी ग्राम पतिराजपुर थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह  थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।

2. का0 आनन्द सिंह थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।

3. का0 प्रभात यादव थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।

4. का0 सूरज यादव  थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)