वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने नाबालिग लड़की बहला फुसला कर भगाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार 24 घंटे के अंदर अपहृता पीड़िता बरामद


वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने नाबालिग लड़की बहला फुसला कर भगाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार 24 घंटे के अंदर अपहृता पीड़िता बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम और गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में, आज दिनांक 05.05.2025 को थाना जंसा पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-082/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त 1. पवन पुत्र कमला प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम रामेश्वर थाना जंसा जनपद वाराणसी को कतवारूपुर नहर तथा 2. बाबू नंदन पुत्र शिव प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम रामेश्वर थाना जंसा जनपद वाराणसी को चौखण्डी क्रासिंग के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर अपहृता/पीड़िता को बरामद किया गया ।
घटना का विवरण:
दिनांक 04.05.2025 को थाना जंसा क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को उक्त के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की सूचना पर शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर थाना जन्सा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । प्रभारी निरीक्षक जांसा द्वारा गठित पुलिस टीम नें अपहृता/पीड़िता की बरामदी हेतु प्रयासरत थी । आज दिनांक 05.05.2025 को उक्त अपहृता/पीड़िता को 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ विवरण
पूछताछ में अभियुक्त पवन ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व से ही उसकी अपहृता/पीड़िता बातचीत हो रही थी। अपहृता/पीड़िता के पिता उसकी शादी के लिए उपयुक्त लड़का तलाश रहे थे । जिसकी जानकारी होने पर वह अपहृता/पीड़िता को अपने दोस्त बाबू नंदर की सहयोग से भाग गया । आज वह विवाह करने की योजना बनाने की नीयत से जा रहा था, कि पुलिस नें पकड़ लिया।
इस गिरफ्तारी में थाना जंसा पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- रामजस राय.. जंसा..वाराणसी
वाराणसी जानलेवा हमला करने के मामले मे वांछित अभियुक्त कुलदीप यादव उर्फ कल्लू को थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया
