•   Friday, 04 Apr, 2025
Various types of festivals are celebrated in Kanpur India which have their own importance one of the

कानपुर भारत में विभिन्न प्रकार के त्यौहार मनाए जाते हैं जिनका अपना अलग महत्व है इन्हीं में एक है करवा चौथ जिसका अपना एक अलग ही महत्व है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर भारत में विभिन्न प्रकार के त्यौहार मनाए जाते हैं जिनका अपना अलग महत्व है इन्हीं में एक है करवा चौथ जिसका अपना एक अलग ही महत्व है 


महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं अपने पति के दीर्घायु के लिए यह व्रत करते हैं l तरह-तरह के सिंगार नई साड़ी लहंगा चूड़ी बिंदी सोलह सिंगार कर कर स्त्रियां इस त्यौहार को बड़े ही लगन से बड़ी निष्ठा के साथ करती हैंl एक विशेष सौंदर्य के साथ स्त्रियां तरह-तरह के व्यंजन बनाती हैंl चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं तत्पश्चात चांद की पूजा करके जल का आर्ग देती हैं पति को टीका लगाती चरण स्पर्श करती हैं और कामना करते हैं कि हर जन्म में उन्हें ऐसा पति मिलेl. पूरा दिन उपवास रखकर बिना जल पिए जय व्रत किया जाता हैl अपने पति के हाथों से चलती चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद पति के द्वारा स्त्रियां जल ग्रहण करती हैं और अपने व्रत तोड़ती हैं l

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)