•   Saturday, 05 Apr, 2025
Vehicle thief accused arrested during an encounter by a joint police team of Varanasis Rohania polic

वाराणसी थाना रोहनिया व थाना मण्डुवाडीह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

01 अदद अवैध देशी तमंचे 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर थाना रोहनिया व थाना मण्डुवाडीह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, चोरी की 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद ।

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं बांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया व थाना मण्डुवाडीह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान दिनांक-10.12.2024 को समय करीब 22.45 बजे नकाईन के रास्ते कादीपुर पर 1- मु0अ0सं0-372/24 धारा 303(2) बी०एन०एस० थाना रोहनिया व 2 मु0अ0सं0-289/2024 धारा 303(2) बी०एन०एस० थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी व बढोत्तरी धारा 317(2), 317(4) बी०एन०एस० से सम्बन्धित 01 नफ़र वांछित अभियुक्त बेदी पटेल पुत्र स्व) कल्लू निवासी कनेरी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया, मौके से 01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद चोरी के वाहन मो०सा० हीरो स्पलेण्डर प्लस व बजाज सीटी 100 बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-374/2024 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 10.12.2024 को रात्रि गश्त के दौरान थाना रोहनिया पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमे से संबंधित बाइक लेकर एक व्यक्ति व एक दूसरी बाइक से एक व्यक्ति दोनों साथ-साथ पहाड़ी गाँव से कादीपुर की तरफ आ रहे है, अगर जल्दी करे तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम नकाईन के रास्ते कादीपुर पहुंची तभी सामने पहाड़ी की तरफ से दो मोटरसाईकल आती हुयी दिखाई दी। पुलिसवालों ने अपने हाथ में लिये टार्च की रोशनी से ईशारा कर मोटरसाईकल को रोकने का प्रयास किये तो दोनों मोटरसाईकल सवार व्यक्ति पुलिसवालों को देखकर अचानक गाडी मोड़कर पीछे भागना चाहे कि हड़बड़ा कर संतुलन खोकर गिर पडे। पुलिस वाले दौड़कर रुकने की आवाज देकर आगे बढ़े तो उनमें से एक व्यक्ति जोर से चिल्लाया कि रोहित पुलिसवालों ने हमें घेर लिया है फायर करो नहीं तो पकड़े जायेंगे तब दोनों बदमाशों ने हाथ में लिए हुए असलहा से लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से हम पुलिस टीम पर फायर किया जिससे पुलिस वाले बाल बाल बच गये तदोपरांत कन्ट्रोल रूम को सहायता हेतु अतिरिक्त पुलिस बल के लिये बताया गया कि दो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करके पहाड़ी की तरफ भाग रखे है तथा बदमाशों को आत्म समर्पण करने के लिए कहते हुये न्यूनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए एवं अभियुक्तगण के जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्म रक्षार्थ सिखलाये हुए तरीके, टेक्टिस व वाहनो की आड़ लेकर पुलिस द्वारा

* फायर किया गया तो दोनो में से एक बदमाश जमीन पर गिर गया और चिल्लाया की रोहित तुम भागो, मेरे पैर में गोली लग गयी है तब मोटरसाइकिल चालक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की आड लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा मौके पर आकर जमीन पर पड़े बदमाश को देखा गया तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी है, खून निकल रहा है, जमीन पर पड़ा कराह रहा है, पास में एक अदद तमंचा देशी 0.315 बोर पड़ा है व कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस रंग काला व एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 रंगा काल व नीला बिना नम्बर प्लेट की पड़ी है। तभी मौके पर कंट्रोल की सूचना पर प्र०नि० मण्डुवाडीह भरत उपाध्याय मय हमराही व सरकारी वाहन व चौकी प्रभारी मड़ौली उ0नि0 राहुल सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी लहरतारा उ0नि0 पवन यादव मय हमराह के मौके पर पहुंचे एवं प्र०नि० रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला मय हमराही व सरकारी वाहन से पहुंचे तथा महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन के दृष्टिकोण से घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम, वरिष्ठ अधिकारीगण व फील्ड यूनिट को दी गयी।

विवरण पूछताछ- अभियुक्त बेदी पटेल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं व मेरा साथी रोहित कुमार पटेल हम दोनों मिलकर वाराणसी में जगह-जगह से मोटरसाईकल चोरी करके उसे बेचकर अपना खर्चा व शौक पूरा करते हैं। मैंने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर दिनांक-08.12.2024 को पॉपुलर अस्पताल के पास पुल के नीचे से करीब 04.00 बजे शाम को एक मोटरसाईकल बजाज सीटी 100 को चोरी किया था और उसके ठीक अगले दिन दिनांक-09.12.2024 को एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस को हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मैरिज लॉन से रात में चोरी किया था। आज फिर हम दोनों मिलकर इन चोरी की मोटरसाइकिलों को सुरक्षित स्थान पर रखने जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस चेकिंग को देखकर हम लोग भागना चाहे कि सामने से हमें पुलिस टीम ने घेर लिया और अपने को पुलिस से घिरता देख कर मैंने और रोहित ने गिरफ्तारी से बचने के लिये लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किये थे लेकिन पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में मेरे पैर में गोली लगने के कारण में गिर गया जबकि मेरा साथी रोहित मौके से बांउड्रीवाल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

बेदी पटेल पुत्र स्व० कल्लू निवासी कनेरी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, उम्र करीब 21 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1-01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

2-02 अदद चोरी के वाहन मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस काला रंग (सम्बन्धित मु0अ0सं0-372/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना रोहनिया कमि) वाराणसी) तथा मोटरसाईकिल बजाज सीटी 100 (सम्बन्धित मु0अ0सं0-389/24 धारा 303(2) बी०एन०एस० थाना मण्डुवाडीह कमिः) वाराणसी) बरामद।

गिरफ़्तारी का दिनांक, समय व स्थान-

दिनांक-10.12.2024 को समय करीब 22.45 बजे, नकाईन के रास्ते कादीपुर पर।

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त बेदी पटेल पुत्र स्व० कल्लू निवासी कनेरी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी

1- मु0अ0सं0 0082/2021 धारा 25/3 आयुध अधि० थाना राजातालाब कमि० वाराणसी।

2- मु0अ0सं0 0145/2024 घारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

3- मु0अ0सं0 0115/2024 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

4- मु0अ0सं0 0124/2021 धारा 413 भा0द0वि0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

5- मु0अ0सं0 0372/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

6- मु0अ0सं0 0389/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बी0एन0एस0 थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना रोहनिया- प्र०नि० विवेक कुमार शुक्ला, उ०नि० सुफियान खान, उ0नि0 राजदर्पण तिवारी, उ०नि० ऋतुराज मिश्रा, हे0का0 विरेन्द्र कुमार वर्मा व का० मनोज कुमार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना मण्डुवाडीह-प्र०नि० भरत उपाध्याय, उ0नि0 राहुल सिंह व उ0नि0 पवन थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)