•   Sunday, 06 Apr, 2025
Vicious accused arrested with mobile phone of Gorakhpur police station Tiwaripur robbery

गोरखपुर थाना तिवारीपुर लूट के मोबाईल फोन के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना तिवारीपुर लूट के मोबाईल फोन के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 

दिनांक 06.07.2022 को थाना तिवारीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2022 धारा 392 भादवि की घटना जिसमें वादी मुकदमा द्वारा सैमसंग मोबाइल गैलेक्सी ए 12 को  छिन कर भाग जाने के संबध मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था । मोबाइल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के आदेश/निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में टीम गठित करते हुये थाना तिवारीपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाकर दिनांक 07.08.2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शुभम भारती पुत्र संजय भारती निवासी अलवापुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को रविदास मंदिर के बगल वाली गली थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार कर लूट के मोबाईल फोन सैमसंग गैलेक्सी ए12 बरामद किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

शुभम भारती पुत्र संजय भारती निवासी अलवापुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 320/17 धारा 379,411 भादवि थाना तिवारीपुर गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 103/22 धारा 392,411 भादवि थाना तिवारीपुर गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

लूट का सैमसंग गैलेक्सी ए 12 मोबाइल

 

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-*

रविदास मंदिर के बगल वाली गली थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 07.08.2022

 

*गिरफ्तारी टीम के सदस्यो का नामः-*

1. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार तिवारी थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 

2. का0 दीपक शुक्ला थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 

3. का0 धनवन्तर वर्मा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)