वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा थाने में पंजीकृत दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मुकदमें में वांछित अभियुक्त नितेश चौहान गिरफ्तार


वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा थाने में पंजीकृत दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मुकदमें में वांछित अभियुक्त नितेश चौहान गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 174/2024 धारा 123,64 BNS, 3/4 पाक्सो एक्ट, 67B IT Act व 3(2), va SC/ST Act में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 03/11/2024 को वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर मु०अ०सं० 174/2024 धारा 123,64 BNS, 3/4 पाक्सो एक्ट, 67B IT Act व 3(2), va SC/ST Act थाना स्थानीय पर अभियुक्त नितेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी मकान नं0 एस 12/56 पियारिया पोखरी के विरुद्ध पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने, वीडियो वायरल करने के संबंध में पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना नियमानुसार सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नितेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी मकान नं0 एस 12/56 पियारिया पोखरी थाना चेतगंज कमि० वाराणसी की गिरफ्तारी हेतु प्र०नि० चेतगंज को निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 06.11.2024 को थाना चेतगंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त नितेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी मकान नं0 एस 12/56 पियारिया पोखरी थाना चेतगंज कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष लकडीमण्डी तिराहे से आगे हनुमान जी के मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछः- नितेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी मकान नं० एस 12/56 पियारिया पोखरी थाना चेतगंज कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपनी गलती की माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार का कोई कृत्य न करने की बात कह रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- नितेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी मकान नं0 एस 12/56 पियारिया पोखरी थाना चेतगंज कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान थाना चेतगंज कमि० वाराणसी दिनांक 06.11.2024 को लकडीमण्डी तिराहे से आगे हनुमान जी के मन्दिर के पास से
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 174/2024 धारा 123,64 BNS, 3/4 पाक्सो एक्ट, 67B IT Act व 3(2), va SC/ST Act
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली प्लिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 म०उ0नि0 मीनू सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
3. उ०नि०प्र० संदीप चौरसिया थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 देवेन्द्र कुमार यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
5. का0 राजविलास थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, कार्यालय काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
