•   Saturday, 05 Apr, 2025
Wanted accused arrested for vandalizing arson and aerial firing in the campus of Gorakhpur police st

गोरखपुर थाना कैट विश्वविद्यालय गोरखपुर के कैम्पस में तोड़ फोड़ आगजनी व हवाई फायरिंग करने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना कैट विश्वविद्यालय गोरखपुर के कैम्पस में तोड़ फोड़ आगजनी व हवाई फायरिंग करने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 611/22 धारा 436/427 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 व मु0अ0 सं0 612/22 धारा 147/148/149/436/427 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 व थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर के मुकदमें में वांछित चल रहा अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम भरसाड थाना गीडा जनपद गोरखपुर को  गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध विवरण-*  

दिनांक 17.08.2022 को विश्वविद्यालय के छात्र छात्रावास के सामने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन होने के बाद छात्रावास के सामने रात्रि में हवाई फायरिंग करने व संत कबीर छात्रावास का कमरा नं0-61 में आग लगा देने तथा कमरा नं0- 62 व 77 में तोड़-फोड़ करने के सम्बन्ध में ।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

अजय कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम भरसाड थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

• मु0अ0सं0 611/22 धारा 436/427 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0

• मु0अ0सं0 612/22 धारा 147/148/149/436/427 भादवि व 7 सी.एल.ए. एक्ट व 3/4 सार्व0 संपत्ति नुक0 नि0 अधि0 

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. कां0 विनय सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. कां0 राहुल कनौजिया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)