•   Saturday, 05 Apr, 2025
Wanted accused arrested in Gorakhpur police station Cantt district Bhadvi

गोरखपुर थाना कैण्ट जनपद भादवि में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना कैण्ट जनपद भादवि में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार 

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री राजेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 48/2019 धारा 386/507/120बी/34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता श्रीमति रीता साहनी पत्नी पवन साहनी निवासी आई0जी0एल0 गेट आलू फार्म बंगाली कालोनी संस्कार स्कूल के पास बाजपुर रोड काशीपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड अस्थाई पता ग्राम नौसर थाना कटीमा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड को दिनांक 30.07.2022 समय 08.55 बजे अभियुक्ता के घर आई0जी0एल0 गेट आलू फार्म बंगाली कालोनी संस्कार स्कूल के पास बाजपुर रोड काशीपुर थाना आई0टी0आई0 जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । 

*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*

दिनांक 09.01.19 को थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 48/19 धारा 386/507/120बी/34 भादवि पंजीकृत हुआ था । वादी के मो0नं0 पर नेपाल के नम्बर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख की फिरौती के लिए कई बार फोन आया था जिसमें बोला गया था कि अगर 05 लाख रुपये नही दोगे तो तुम्हारे लड़के राहुल की हत्या कर देगें । जिसकी सूचना मुकदमा वादी ने थाना कैण्ट पुलिस को दी । जब अभियुक्तगण फिरौती की रकम लेने गोरखपुर आये तो कैण्ट पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगणों को 2019 मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है । उक्त मुकदमें मे वांछित चल रही अभियुक्ता रीता साहनी पत्नी पवन साहनी को अभियुक्ता के मकान आई0जी0एल0 गेट आलू फार्म बंगाली कालोनी संस्कार स्कूल के पास बाजपुर रोड काशीपुर थाना आई0टी0आई0 जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से गिरफ्तार कर उत्तराखण्ड मे ही मा0न्यायालय द्वारा 48 घण्टे का ट्रान्जिट रिमाण्ड स्वीकृत कर गोरखपुर लाया गया । 

 

*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता -*  

श्रीमति रीता साहनी पत्नी पवन साहनी निवासी आई0जी0एल0 गेट आलू फार्म बंगाली कालोनी संस्कार स्कूल के पास बाजपुर रोड काशीपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड अस्थाई पता ग्राम नौसर थाना कटीमा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड 

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण*-

मु0अ0सं0 48/2019 धारा 386/507/120बी/34 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर 

 

*गिरफ्तारी का स्थान /समय-* 

अभियुक्ता का घर आई0जी0एल0 गेट आलू फार्म बंगाली कालोनी संस्कार स्कूल के पास बाजपुर रोड काशीपुर थाना आई0टी0आई0 जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से / दिनांक- 30.07.2022  को समय- 23.50 बजे 

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी ई0कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. कां0 जयप्रकाश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. म0कां0 आरती यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)