वाराणसी थाना जैतपरा पलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगण लाल यादव व श्रीराम यादव गिरफ्तार


वाराणसी थाना जैतपरा पलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगण लाल यादव व श्रीराम यादव गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पर्यवेक्षण मे थाना
जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं०-0104/22 धारा 147323/307 भा०दoविo से संबंधित
वांछित अभियुक्तगण 1.लालू यादव पुत्र मोती सरदार यादव निवासी प्लाट न0-7, ए40/35 अमरपुर मढिया थाना जैतपुरा वाराणसी व 2. श्रीराम यादव पुत्र मोती सरदार यादव निवासी प्लाट न0-7, ए40/35 अमरपुर मढिया थाना
जैतपुरा वाराणसी को सिटी स्टेशन के पीछे से दिनांक-12.06.2022 को समय करीब 19.30 बजे गिरफ्तार किया
गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना जैतप्रा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक-12.06.22 को वादिनी मुकदमा श्रीमती माया यादव पत्नी लालजी यादव निवासी-प्लाट
नं०-7 अमरपुर मढिया थाना जैतपु्रा वाराणसी ने विपक्षीगण के द्वारा मकान के विवाद को लेकर उनके लडके अभिषेक
यादव का गला दबाकर रॉड से मरने-पीटने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना जैतप्रा
में मु०अ0सं0-104/22 धारा 147,323,307 भा०द०विo पंजीकृत कर, विवेचना उ0निo ईश्वर दयाल दूबे द्वारा
संपादित की जा रही है।
गिरिफ्तार अभियक्त का विवरण
1.लालू यादव पुत्र मोती सरदार यादव निवासी प्लाट न0-7, ए40/35 अमरपुर मढिया थाना जैतपुरा वाराणसी,
26 वर्ष।
2. श्रीराम यादव पुत्र मोती सरदार यादव निवासी प्लाट न0-7, ए40/35 अमरपुर मढिया थाना
उम्र 24 वर्ष ।
1.उ0नि० ईश्वर दयाल दूबे थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
2.हे०का० रमेश यादव थाना जैतपुरा कमिश्अरेट वाराणसी।
3.का० अरविन्द यादव थाना जैतपुरा कमिश्रेट वाराणसी।
उम्र
जैतपुरा वाराणसी,
सोशल मीडिया सेल
वरुणा जोन, कमिश्ररेट वाराणसी

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया
