•   Monday, 21 Apr, 2025
We can heal ourselves with Chandauli Yoga Dr. Jyotirjay Kumar

चन्दौली योग से हम अपने को निरोग कर सकते है डा. ज्योतिर्जय कुमार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

योग से हम अपने को निरोग कर सकते है डाक्टर ज्योतिर्जय कुमार....

 

चंन्दौली चकिया तहसील क्षेत्र के खरौझा आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर व आयुर्वेद सेंटर शहाबगंज पर योगाभ्यास कराते डाक्टर ज्योतिर्जय कुमार व फार्मासिस्ट पंकज तिवारी ने बढऩे प्रदूषण से मानव जीवन पर प्रभाव पर प्रकाश डालने के साथ योग के फायदे के विषय मे लोगो को बताया । योग प्रशिक्षक कुमारी अर्चना ने बताया कि योगासनों के नियमित अभ्यास से मेरूदंड सुदृढ़ बनता है, जिससे शिराओं और धमनियों को आराम मिलता है। शरीर के सभी अंग-प्रत्यंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं। प्राणायाम द्वारा प्राणवायु शरीर के अणु-अणु तक पहुंच जाती है, जिससे अनावश्यक एवं हानिप्रद द्रव्य नष्ट होते हैं, विषांश निर्वासित होते हैं- जिससे सुखद नींद अपने समय पर अपने-आप आने लगती है। प्राणायाम और ध्यान से मस्तिष्क आम लोगों की अपेक्षा कहीं ज्यादा क्रियाशील और शक्तिशाली बनता है।

योग से जहां शरीर की ऊर्जा जाग्रत होती है वहीं हमारे मस्तिष्क के अंतरिम भाग में छिपी रहस्यमय शक्तियों का उदय होता है। जीवन में सफलता के लिए शरीर की सकारात्मक ऊर्जा और मस्तिष्क की शक्ति की जरूरत होती है। यह सिर्फ योग से ही मिल सकती है अन्य किसी कसरत से नहीं।

नियमित योग करते रहने से प्रभाव यह होता है कि शरीर, मन और ‍मस्तिष्क के ऊर्जावान बनने के साथ ही आपकी सोच बदलती है। सोच के बदलने से आपका जीवन भी बदलने लगता है। योग से सकारात्मक सोच का विकास होता है।

इस कार्यक्रम मे शिवपूजन, अनिल मौर्य, स्पताली सिंह, राजन सिंह सहित गांव व आसपास के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)