•   Monday, 21 Apr, 2025
Worker died due to electric wire current of high tension in Varanasi police station Shivpur

वाराणसी थाना शिवपुर में हाईटेंशन के बिजली के तार के करंट से मजदूर की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हाईटेंशन के बिजली के तार के करंट से मजदूर की मौत

 

 

वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव कोईरान स्थिति बजरंग बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान के समीप वीरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रहे 32 वर्षीय अरविंद कुमार साह पुत्र सत्यनारायण साह निवासी गोपालपुर थाना दनियापुर सारण बिहार की हाईटेंशन लाइट के करंट से गमछा उतारते समय मौके पर ही मृत हो गई मकान मालिक ने जब मृतक मजदूर के एकाएक धड़ाम से फर्श पर गिरने की आवाज सुनी तो मौके पर ऊपर जाने पर देखा कि मृतक मरा हुआ फर्श पर पड़ा हुआ है मामले की सूचना मकान मालिक ने डायल 112 को दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतका की पत्नी गांव पर निजी कार्य से गई हुई थी शिवपुर पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है,बिजली विभाग की भारी लापरवाही के चलते यह शिवपुर में विजली के करंट से मरने की दूसरी घटना है इसके पहले अभी कुछ दिन पूर्व शिवपुर के भवानीपुर कादीपुर में विजली का फाल्ट ठीक करते समय एक लाइन मैन की मौत हो गयी थी आज हाईटेंशन का तार मकान के ऊपर से जाने के कारण घटना घटी और मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी

रिपोर्ट-मीना पाण्डेय. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)