•   Tuesday, 22 Apr, 2025
World Environment Day was celebrated at various units and stations of the division including Varanas

वाराणसी वाराणसी मंडल कार्यालय समेत मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया  

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-वाराणसी मंडल कार्यालय समेत मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया  

 

इस वर्ष के विषय 'केवल एक पृथ्वी‘(Only One Earth) तथा 'प्रकृति के साथ सद्भाव में स्थायी रूप से रहना'(Living Sustainably  in Harmony With Nature) पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनारस स्टेशन के विशिष्ट कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा कोचिंग डिपो अधिकारी बनारस श्री प्रदीप कुमार सिंह को  संरक्षा,सुरक्षा,परिचालन,यात्री सुविधा,पर्यावरण संरक्षण एवं उन्नत तकनीकों के प्रयोग हेतु  वाराणसी मंडल से चलने वाली निम्नलिखित 09 गाड़ियों को ISO 14001:2015 , ISO 45001:2018 एवं  ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया  ।

1. 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, “Environmental  Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा  “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

2. 5. 15103/15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, “Environmental  Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा  “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

3. 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट  एक्सप्रेस को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा  “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

4. 15125/15126 काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट,“Environmental Management System”  पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए  ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा  “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

5. 15127/15128 काशीविश्वनाथ  एक्सप्रेस को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

6. 22535/22536 बनारस-रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

7. 12537/12538 बापूधाम  एक्सप्रेस को  “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

8. 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी  अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी  को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट,“Environmental Management System”  पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए  ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा  “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

9. 05173/05174 बनारस –प्रयागराज रामबाग   अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी  को  “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट तथा   “Environmental Management System”  पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए  ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है  । 

 

इस अवसर पर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.आर.सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) श्री विनीत कुमार, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm)श्री दुष्यंत सिंह,सहायक परिचालन प्रबंधक श्री एस के राय,सहायक नगर इंजीनियर श्री वी.पी.सिंह समेत स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे  । 

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने बनारस कोचिंग डिपो को बधाई देते हुए संक्षिप्त सम्बोधन में कहा की पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के लिए यह गौरव का विषय है कि बनारस कोचिंग डिपो में  संरक्षा,सुरक्षा,परिचालन,यात्री सुविधा,पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए  उन्नत तकनीकों से अनुरक्षित होने वाली 09 गाड़ियों को यह  सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं ।

 

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)