•   Saturday, 12 Apr, 2025
gorakhpur farmers can irrigate dm with pumping set to save their crops

गोरखपुर किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पंपिंग सेट से कर सकते हैं सिंचाई डीएम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पंपिंग सेट से कर सकते हैं सिंचाई डीएम 


गोरखपुर:-जनपद में बारिश नही हो रहा किसान हाल बेहाल होकर  बोरिंग से सिंचाई कर रहे है लेकिन इस समय अफवाह भी फैली हैं कि बोरिंग से सिंचाई पर प्रशासन ने रोक लगा दिया है क्योंकि भू जल घट रहा है । लेकिन प्रशासन ने साफ किया है कि यह शरारत है और यह किसी द्वारा फैलाई गई सिर्फ अफवाह हैं ट्यूबवेल या पंपिंग सेट से सिंचाई करने के लिए किसी प्रकार का रोक नहीं लगाया गया है किसान अपनी बोरिंग या ट्यूबवेल से जरूरत के हिसाब से बेहिचक सिंचाई कर सकते हैं कोई रोक टोक नहीं है ।

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)