गोरखपुर किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पंपिंग सेट से कर सकते हैं सिंचाई डीएम
Wednesday, 20 Jul, 2022


Varanasi ki aawaz
गोरखपुर किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पंपिंग सेट से कर सकते हैं सिंचाई डीएम
गोरखपुर:-जनपद में बारिश नही हो रहा किसान हाल बेहाल होकर बोरिंग से सिंचाई कर रहे है लेकिन इस समय अफवाह भी फैली हैं कि बोरिंग से सिंचाई पर प्रशासन ने रोक लगा दिया है क्योंकि भू जल घट रहा है । लेकिन प्रशासन ने साफ किया है कि यह शरारत है और यह किसी द्वारा फैलाई गई सिर्फ अफवाह हैं ट्यूबवेल या पंपिंग सेट से सिंचाई करने के लिए किसी प्रकार का रोक नहीं लगाया गया है किसान अपनी बोरिंग या ट्यूबवेल से जरूरत के हिसाब से बेहिचक सिंचाई कर सकते हैं कोई रोक टोक नहीं है ।

Wednesday, 17 Jul, 2024
गोरखपुर में मोटुल ने ऑटो मैकेनिक के लिए सेहत की समृद्धि पहल की शुरुआत की

Monday, 13 Feb, 2023
उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र के बेलवा बैरिया निवासी एक युवक ने परिवारिक कलह से तंग आकर फंदे से लटकर की खुदकुशी

Saturday, 28 Jan, 2023
गोरखपुर लक्मे अकैडमी ने रनवे कंपटीशन द शोकेस का किया आयोजन

Wednesday, 05 Oct, 2022