•   Saturday, 05 Apr, 2025
gorakhpur police arrested crook taufeeq ahmed in encounter

गोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश तौफीक अहमद को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश तौफीक अहमद को किया गिरफ्तार

गोरखपुर:- आजमगढ़ के बदमाश बदमाश तौफीक अहमद को गोरखपुर के बेलघाट पुलिस ने पैर में गोली
मारकर गिरफ्तार किया।बेलघाट के कम्हरिया दियारा में पीपा पुल के पास पुलिस सोमवार की भोर में यह मुठभेड़ हुआ।


गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी था। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश की पहचान तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू आजमगढ़ के गंभीरपुर निवासी के रूप में हुई। रविवार की देर रात रतनीढाला आजमगढ़ मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया. दूसरी ओर से बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, तो बदमाश बाइक लेकर गिर गया. पुलिस ने उसे पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बदमाश की पहचान तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू 35 वर्ष के रूप में हुई है. वो आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज रजौड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. आरोपी बड़हलगंज थाने में गैंगस्टर में वांछित रहा है.
उसके ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान वो पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
उसके ऊपर बड़हलगंज थाने में दो मुकदमें गैंगस्टर एक्ट और आईपीसी की धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और 307 के तहत मुकदमा दर्ज रहा है. इसके अलावा बड़हलगंज
थाने में आईपीसी की धारा 307,41,411 के तहत दो मामले दर्ज रहे हैं. बेलघाट थाने में आईपीसी की
धारा 307,41,411 और आईपीसी की धारा 3/25/27 आर्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत रहा है.
गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि देर रात्रि में थाना बेलघाट में एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की है. जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी है. ये बदमाश पूर्व में गैंगस्टर और गोतस्करी में वांछित रहा है. उन्होंने बताया कि इसके ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित रहा है. इसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-विनय मिश्रा. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)