Chandauli: - Distribution of relief material to children without parents, our organization is committed to serve the needy - Sandhya Devi


चन्दौली:-माता पिता विहीन बच्चो को राहत सामग्री का किया गया,हमारी संस्था जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध-संध्या देवी
चंन्दौली जिले के शिकार गंज क्षेत्र के रोजा संस्थान एक पंजीकृत सामाजिक संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों मे विगत 19 वर्षो से जनहित मे अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
इसी क्रम मे आज विकास खंड चकिया के 26 गावों मे 50 ऐसे बच्चो की पहचान की गयी है जिनके माता या पिता की मृत्यु कोविड 19 के दौरान हुई है । ये बच्चे 14 परिवारों से है
आज दिनांक 14-4-22 को नेवाजगंज चकिया प्रोजेक्ट ऑफिस पर डा. कुंदन गोंड जिला पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा जरुरत मंद बच्चो को 13 गरीब परिवार को राशन किट, 35 परिवार को हेल्थ किट वितरण किया गया
9 गांव के नेवाजगंज, पथरौरिया, महादेव पुर कला, भीषम पुर, गनेश पुर,मूढ़हुआ, पुरानाडीह, पकवा, फिरोजपुर, टक टक पुर इत्यादि
परिवार के मुखिया केए बच्चे जिनके नाम राधिका, मो सब्बीर, वाला, गेना, गुल्लु राम, जय प्रकाश, तेतरा देवी, उमरावती देवी, गीता देवी, बुल्लू, हीरावती, गीता देवी, संगीता कुमारी इत्यादि
कार्यकर्ता शिवदास, रविंदर, राघवेंद्र, सुनील, पूजा
काउंसलर संध्या ने बताया की हमारी संस्था रोजा एवं सहयोगी संस्था सी. आर. वाई. दिल्ली के द्वारा कोविड के दौरान जिनके माता या पिता विहीन बच्चो को शिक्षा, पोषण, हेल्थ की सहायता दी जा रही है

वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
