सोनभद्र कई वर्षों से उपेक्षित मार्ग पर निर्माण कार्य सुरु-संतपति मिश्र


सोनभद्र कई वर्षों से उपेक्षित मार्ग पर निर्माण कार्य सुरु-संतपति मिश्र
सदर ब्लॉक के सेंधुरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मड़रा में कई वर्षों से उपेक्षित सड़क पर निर्माण कार्य सुरु कर दिया गया है।मड़रा गांव निवासी कृपा शंकर पाण्डेय के घर से वंश नारायण पाण्डेय के घर तक लगभग 200 मीटर का सड़क निर्माण का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया मौर्य एंव युवक मंगल दल के जिलाउपाध्यक्ष संतपति मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया।बता दें कि गांव की बहुप्रतीक्षित सड़क जिस कच्ची सड़क से गांव के काफी लोगों का आवागमन है।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन किया एंव सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा तब जाकर सड़क पर निर्माण कार्य सुरु हुआ।वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक इमरान अंसारी ने बताया कि कई वर्षों से अपेक्षा थी कि सड़क का निर्माण हो लेकिन संगठन एंव ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से सड़क निर्माण हो रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विकास कार्य सही जगह पर हो और काफी जद्दोजहद कर रहे लोगों को योजना का लाभ मिले।उक्त अवसर पर अनिल पांडेय पप्पू,बबलू पांडेय,सौकत अली,अनिल मौर्या, मोइनुद्दीन मोनू,योगेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
