•   Monday, 25 Nov, 2024
Release of commentary book on POSCO Act 2012 written by Prayagraj Additional Superintendent of Polic

प्रयागराज अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लिखी गई पॉस्को अधिनियम 2012 की कमेंट्री पुस्तक का विमोचन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लिखी गई पॉस्को अधिनियम 2012 की कमेंट्री पुस्तक का विमोचन

उच्चतम न्यायालय व विभिन्न उच्च न्यायालयों के निर्णया व गाइडलाइस का विस्तृत वर्णन

प्रयागराज गुरुवार 14 जुलाई को पुलिस लाइन्स सभागार में बालकों को लैगिक शोषण से संरक्षण प्रदान करने के लिये पॉक्सो अधिनियम 2012 की कमेंट्री पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक के लेखक शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस तथा मोहम्मद हसन जैदी चाइल्ड प्रोटेक्शन एण्ड साइबर क्राइम लीगल एक्सपर्ट हैं। पुस्तक का विमोचन डा0 राकेशसिंह-पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र वीo पी० त्रिपाठी, आई0 जी० (सेवानिवृत्त) व शैलेश कुमार पाण्डेय-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा किया गया। विशेष रुप से पुस्तक में बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधान तथा उच्चतम न्यायालय व विभिन्न उच्च न्यायालयों के निर्णया व गाइडलाइस का विस्तृत वर्णन किया गया है ऑनलाइन लैंगिक अपराध जैसे चाइल्ड पान्नोग्राफी तथा अन्य विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन। ऑफलाइन लैंगिक अपराधों को आच्छादित किया गया है। अपराध पंजीकरण, विवेचना, चिकित्सीय परीक्षण के साथ-साथ विचारण के अहम बिन्दूओं को वर्णित किया गया हैं। पुस्तक विमोचन समारोह में पास्को अधिनियम के संबंध में प्रयागराज पुलिस के सभी बाल कल्याण अधिकारियों, बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न इकाइयों डीसीपीयू सीडब्ल्यूसी, एसजेपीयू एचटीयू डीपीओ तथा एनजीओ के साथ कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)