प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार 143 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार 143 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद
प्रयागराज। दिनांक 28 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं और अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, प्रयागराज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रेलवे सुनीता सिंह के पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक मो. गुलाम खां और उनकी टीम ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त निखिल द्विवेदी, उम्र 19 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़, को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। उसके पास से 143 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 मिली) अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18,000 रुपये बताई गई। आरोपी शराब की तस्करी ट्रेन के माध्यम से पटना ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता था।
अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 402/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जीआरपी के उ.नि. मो. गुलाम खां, हे.का. नदीम अहमद, हे.का. जयप्रकाश, का. दिनेश पाल और आरपीएफ के उ.नि. ओमप्रकाश शामिल थे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद