•   Tuesday, 26 Nov, 2024
प्रयागराज उतराव पुलिस टीम ने लूट का 8 घंटे के अंदर खुलासा किया है वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त व

प्रयागराज उतराव पुलिस टीम ने लूट का 8 घंटे के अंदर खुलासा किया है वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त व लूटी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

8 घंटे के अंदर लूट का किया खुलासा उतराव पुलिस ने


प्रयागराज उतराव पुलिस टीम ने लूट का 8 घंटे के अंदर खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त व लूटी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया है

डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने थाने पर प्रेस वार्ता किया। उतरांव थाना अंतर्गत आने वाले अनमोल ढाबा के पास से पल्सर सवार युवकों ने बमैला हंडिया निवासी विशाल पटेल पुत्र स्वर्गीय जीवन लाल पटेल के साथ अनमोल ढाबा सवरा के पास तमंचा और चाकू सटाकर FZ मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, 2650 रुपए की लूट की और मारपीट भी किया गया।इस दौरान पीड़ित को गंभीर चोट आई थी। इलाज के बाद विशाल पटेल द्वारा उतरांव थाने पर मामले की जानकारी दी मामले को गंभीरता से लेते हुए उतरांव पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस उपायुक्त गंगानगर के आदेश के क्रम में टीम गठित कर थाना प्रभारी उतरांव द्वारा बुधवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारतीय द्वारा उतरांव थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया गया। नागनाथ पुर पुलिया से तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेंद्र कुमार भारतिया पुत्र राधेश्याम,अमन कुमार पुत्र रामसूरत निवासीगढ ढोकरी थाना हंडिया अंशु भारतिया पुत्र राम सूरत निवासी सराय मंसूर हंडिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाने पर अन्य मामले भी दर्ज है।वही इस मामले से जुड़ा एक अभियुक्त शिवम भारतिया उर्फ गुंडे पुत्र मोटे भारतिया फरार है। मामले में अभियुक्तों के पास से लूट की FZ मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमंचा 2 दो कारतूस, 1 चाकू और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया। डीसीपी गंगा नगर ने बताया की थाना अध्यक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे गुड वर्क पर थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व पुलिस टीम को कमिश्नर के यहां सम्मानित किया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से पंकज कुमार त्रिपाठी थाना अध्यक्ष उतराव, उप निरीक्षक हरिश्चंद्र शर्मा, शशांक कुमार सिंह, अभिषेक यादव, शुभी वर्मा, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव,अनीश कुमार, प्रियंका राजभर आदि रही।

रिपोर्ट- मो रिजवान जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)