•   Saturday, 05 Apr, 2025
Conspiracy to run a bulldozer at the household of poor Divyang by misguiding the Mirzapur administra

मिर्जापुर शासन प्रशासन को गुमराह कर गरीब दिव्यांग के गृहस्थी पर बुलडोजर चलाने का षड्यंत्र दिव्यांग का रोजगार छीनने पर अमादा जूबली कालेज प्रधानाचार्य

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर शासन प्रशासन को गुमराह कर गरीब दिव्यांग के गृहस्थी पर बुलडोजर चलाने का षड्यंत्र दिव्यांग का रोजगार छीनने पर अमादा जूबली कालेज प्रधानाचार्य

मिर्जापुर शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर दिव्यांग संगठन ने  जुबली कालेज  प्रधानाचार्य के उपर कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी सम्बोधन पर प्रार्थना पत्र  संबधित अधिकारी को शौप कर  कडी करवाही की मांग की 
    रमई पट्टी चौराहा निवासी रवि कुमार प्रजापति दिब्यांग का कहना है की ए0एस0 जुबली इंटर कालेज पुराने भवन के उत्तर के दिशा में किराये दार के हैसियत से रहता है और मोबाइल तथा फास्टफूड की दुकान संचालन कर अपना तथा अपनी दिब्यांग पत्नी तथा विधवा  मां का  भरण पोषण करता है  परिसर में रवि कुमार प्रजापति के पिता को भवन का आवंटन सत्र 26जुलाई 1956 से प्राप्त है जिसका अलॉट नम्बर 259 (1) है आवंटन के आधार पर  रवि कुमार प्रजापति रहते आ रहे है  तथा पिता मृत्यु के बाद से  भवन का किराया समय से  विद्यालय को जमा करते आ  रहे है  और विद्यालय किराया स्वीकार करता आया है जिसकी पावती भी है 24दिसम्बर2021 को ए0एस0 जुबली इण्टर कालेज प्रधानाचार्य ने अन्य लोगों के साथ  दिब्यांग रवि कुमार प्रजापति अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देते हुए जुबानी तौर पर कहने लगे की दुकान व कोठरी  एक माह के अंदर खाली  कर दो अन्यथा जेसीबी से गिरवाने की बार बार  धमकी देने लगे
  दिव्यांग रवि कुमार प्रजापति का कहना है की जुबली कालेज प्रधानाचार्य  राजेंद्र ने
  मेरे आवंटित भवन को अवैध अतिक्रमण बता कर शासन प्रशासन  को गुमराह कर रहे है जो की अपने हित के लिए प्रयोग करने की मंशा से मुझ गरीब दिव्यांग को  भू माफिया घोषित कर शासन प्रशासन को गुमराह की स्थिति प्रकट कर प्रदेश सरकार की मंशा का द्रुपयोग करने की षड्यंत्र रच रहे है 
     हैरान परेशान दिव्यांग रवि कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र शौप कर  न्याय की गुहार लगाई  है भी दिव्याग का कहना है की प्रार्थी का दुकान उसके आजीविका मात्र एक साधन है अगर वह भी छीन गया तो उसके परिवार का क्या होगा वह भूखों मरने के कगार पर हो जायेगा रवि कुमार प्रजापति के अलावा उसकी दिव्यांग  पत्नी ,दो बेटियां  तथा उसकी मां का जीवन यापन उसका  दुकान ही एक मात्र सहारा है यदि दुकान ही छीन गया तो उसका परिवार सड़क पर आ जाएगा 
 मामले की जानकारी होते ही दिव्यांग संगठन अध्यक्ष जटा शंकर जहरीला ने दुख जताते हुए इसकी कड़ी निन्दा कर जुबली कालेज प्रधानाचार्य  द्वारा इस कृत्य को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा की रवि कुमार प्रजापति 80 प्रतिशत  दिव्यांग व्यक्ति है जो की अपने से चल नहीं सकता ना ही अपने  से उठ बैठ सकता है यदि इन परीस्थितियो में रवि कुमार प्रजापति का दुकान छीन गया तो रवि का परिवार भूखों मरने के कगार पर जा पहुंचेगा एक तरफ सरकार दिव्यांग को रोजगार देकर दिव्यांग की हर संभव मदद कर रही है तथा दूसरी तरफ जूबलि प्रधानाचार्य दिव्यांग से रोजगार घर गृहस्थी छीनने पर आमादा है जो घोर निंदनीय है  दिव्यांग अध्यक्ष ने  जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की न्याय संगत जांच कर जुबली कालेज प्रधानाचार्य के उपर कडी कार्यवाही की मांग की है

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)