महाकुंभ 2025 निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला आयोजित जिसमें मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को दिशा निर्देश
महाकुंभ 2025 निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला आयोजित जिसमें मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को दिशा निर्देश
प्रयागराज, 30 अगस्त: महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, ठेकेदारों, और थर्ड पार्टी विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यशाला में थर्ड पार्टी विशेषज्ञों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के मानकों और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सेतु निगम, जल निगम, और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे महाकुंभ-2025 के कार्यों का निरंतर निरीक्षण करते रहें और गुणवत्ता व गति में कोई कमी न आने दें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने ठेकेदारों से समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए मैनपॉवर और लॉजिस्टिक्स बढ़ाने के निर्देश दिए और थर्ड पार्टी को कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहा।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने सभी अधिकारियों और ठेकेदारों से समयसीमा के भीतर कार्यों को पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों के प्रगति के अनुरूप भुगतान समय से किया जाना चाहिए और इसमें कोई विलंब न हो।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा, अपर मेलाधिकारी मेला दयानंद प्रसाद, उपजिलाधिकारी मेला विवेक शुक्ला समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद