•   Monday, 25 Nov, 2024
01 accused related to pratapgarh robbery and molestation charges arrested with illegal firearm cartr

प्रतापगढ़ लूट व छेड़खानी के अभियोग से संबधित 01 अभियुक्त अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रतापगढ़ लूट व छेड़खानी के अभियोग से संबधित 01 अभियुक्त अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

जनपद लालगंज पुलिस को लूट व छेड़खानी करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है 
कल दिनांक 16.07.2022 की रात्रि में जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह के नेतृत्व में क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 450/22 धारा 147, 307 452, 323, 504, 506 354क, 354ख भादवि व मु0अ0सं0 184/22 धारा 392 भादवि से संबंधित अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलौरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,01 अदद मिस फायर कारतूस 315 बोर,01 अदद मोबाइल,पर्स,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड व 1720 रुपए नगद के साथ थाना क्षेत्र के गहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त दिलशाद खान उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 491/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*

दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलौरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़

     *बरामदगी का वितरण*

01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मिस फायर कारतूस 315 बोर 01 अदद मोबाइल,पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड व 1720 रुपए नगद

    *पूछताछ का विवरण-* पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त से पूछताछ करने पर दिलशाद ने बताया कि दिनांक 05.07.2022 को अशफाक की स्वीफ्ट डिजायर कार से में अशफाक और मेरे गांव के अरबाज  व अफसर अशफाक की घर की तरफ से गाना बजाते हुए आ रहे थे तभी अशफाक और अरबाज ने बासूपुर की एक लड़की को देखकर कुछ कमेन्ट्स किये जिसपर उसकी मां द्वारा एतराज करने पर उन लोगों से हमलोग मार पीट किये थे तथा पूछताछ में आगे बताया कि मैं और अशफाक नें मिलकर दिनांक 23.03.2022 को वर्मानगर तिराहे के पास से एक स्कूटी सवार महिला के गले से चैन छीन लिया था, जिसे हम दोनों नें प्रतापगढ़ शहर में आने जाने वाले एक व्यक्ति को रोककर 15000/- रुपये में बेंच दिये थे तथा पैसे को आपस में बांट लिये थे, मुझे हिस्से में 7500/- रुपये मिला था जिसमें से खर्च करने के  बाद यह बरामद हुए पैसे बचे हैं, उक्त घटना हम लोक एक काले रंग की मोटर साइकिल से किये थे जिसे अशफाक लेकर आया था, मोटर साइकिल के बारे में जानकारी नहीं है

रिपोर्ट- मो फिरोज सिद्दकी. जिला संवाददाता प्रतापगढ़
Comment As:

Comment (0)