वाराणसी थाना कछवां स्वाट एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डीसीएम में लदी 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत ₹ 16 लाख के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना कछवां स्वाट एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डीसीएम में लदी 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत ₹ 16 लाख के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों, अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.06.2022 को थाना कछवां, स्वाट/एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डीसीएम में लदी 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 25.06.2022 को प्र0नि0 कछवां रामस्वरूप वर्मा, निरीक्षक सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट व आबकारी निरीक्षक कुंवर विशाल भारती क्षेत्र-II चुनार मय टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कटका यादव ढ़ाबा के पास एक डीसीएम खड़ी है जिसमें से शराब की तीक्ष्ण गंध आ रही है । उक्त सूचना के आधार पर आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यादव ढ़ाबा के पास से डीसीएम सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पूछताछ में जिनके द्वारा अपना नाम पता 1-सतपाल पुत्र इन्द्राज निवासी बहादुरगढ़ थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, 2-बादशाह पुत्र शौकत अली निवासी हिसार थाना नौ ग्यारह सेक्टर हरियाणा बताते हुए वाहन अवैध अंग्रेजी अवैध शराब लदा होना बताया गया । पुलिस व आबकारी टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लदी कुल 200 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू(फॉर सेल इन हरियाणा ओनली) अंकित होना पाया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त डीसीएम वाहन में अवैध/अपमिश्रित शराब लादकर बिहार प्रान्त बेचने ले जाते है जहां बिक्री के उपरान्त पैसे को आपस में बांट लेते है ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
