सोनभद्र एएचटीयू सोनभद्र व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र की टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत घोरावल मार्केट से 07 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त


सोनभद्र एएचटीयू सोनभद्र व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र की टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत घोरावल मार्केट से 07 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त
जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 11.05.2022 को मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत एएचटीयू सोनभद्र, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र की टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र क्षेत्रान्तर्गत घोरावल मार्केट में होटलों, ढाबों, रेस्टोरेन्ट बस स्टैंण्ड, क्लाँथ हाउस आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 07 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । इस मौके पर प्रभारी एएचटीयू सोनभद्र निरीक्षक श्री रामजी यादव, उ0नि0 सुजीत सेठ, आरक्षी धनंजय यादव, जिला समन्वयक साधना मिश्रा, श्रम परिवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय व जिला बाल संरक्षण ईकाई से शेषमणि दुबे आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
