•   Sunday, 06 Apr, 2025
09 accused arrested by Mirzapur police station Chunar police related to assault sabotage and taking

मिर्जापुर थाना चुनार पुलिस द्वारा घर मे घुस कर मारपीट तोड़फोड तथा बंधक बनाये जाने से सम्बन्धित 09 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना चुनार पुलिस द्वारा घर मे घुस कर मारपीट, तोड़फोड तथा बंधक बनाये जाने से सम्बन्धित 09 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 18.जुलाई.2022 को थाना पड़री मे हुई दुर्घटना जिसमे 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने जिसके सम्बन्ध मे थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत था । उक्त घटना के प्रतिक्रिया में मृतक के परिजनो, सम्बन्धियों व गांव के अन्य लोगो द्वारा दुर्घटना कारित स्कार्पियो मालिक के घर ग्राम पुरैनिया ककरहिया थाना चुनार मीरजापुर पर दिनांक 20.जुलाई.2022 को स्कार्पियो मालिक व उनके परिजनो के साथ घर मे घुसकर मारपीट, तोड़फोड व स्कार्पियो मालिक को बंधक बनाकर अपने साथ ले गये । जिसके सम्बन्ध मे  वादी सेवालाल पुत्र रामसुमेर निवासी पुरैनियया ककरहिया, थाना चुनार मीरजापुर (स्कार्पियो मालिक) के तहरीर पर 07 नामजद व 30-40 अज्ञात के विरूद्ध थाना चुनार पर मु0अ0सं0 189/2022 धारा 147/148/323/427/452/365 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । उक्त अभियोग के विवेचनात्मक कार्यवाही व गिरफ्तारि के क्रम मे आज दिनांक 21.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जौगढ़ तिराहा चुनार से 09 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)