•   Tuesday, 26 Nov, 2024
110 days long journey from Kashmir to Kanyakumari under Bharat Jodo Yatra

भारत जोड़ो यात्रा के तहत 110 दिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक किया लंबा सफर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अल्प समय में कांग्रेस के सच्चे सिपाही बन शिवाकांत बने गांधी परिवार के अति नजदीकी

कोरोना काल में साझा रसोई के जरिए हजारों परिवारों को मदद पहुंचा कायम की लोकप्रिय नेता की छवि

भारत जोड़ो यात्रा के तहत 110 दिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक किया लंबा सफर

अपने बलबूते संवत वार्ड से जिताया था कांग्रेस का जिला पंचायत सदस्य

छात्र राजनीति से सफर शुरू करने वाले श्री तिवारी कांग्रेस में कई पदों कि उठा रहे जिम्मेदारी

किसान हित में अन्ना मवेशी समेत अन्य समस्याओं को लेकर शिवाकांत बुलंद करते रहे हैं आवाज

पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्मस्थली हथगाम आने का राहुल गांधी को दिया निमंत्रण

फतेहपुर। छात्र जीवन से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले फतेहपुर जिले के अति लोकप्रिय नेताओं में शुमार कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी का राजनीतिक सफर दिन-प्रतिदिन परवान चढ़ता दिख रहा है। श्री तिवारी ने कांग्रेस की राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 110 दिनों के सफर के दौरान राहुल गांधी से श्री तिवारी को लगातार मिलने का सौभाग्य प्राप्त होने के साथ ही अब जनपद में यह चर्चा आम हो गई है कि शिवाकांत तिवारी गांधी परिवार के अति नजदीकी लोगों में से एक बन चुके हैं। श्री तिवारी का राजनीतिक कैरियर एक साधारण से कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ जो अल्प समय में ही उनकी मेहनत एवं लगन तथा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जानी जाने लगी जिसकी बदौलत उन्हें गांधी परिवार के द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न पदों का दायित्व भी समय-समय पर सौंपा गया। श्री तिवारी की लोकप्रियता के बारे में बात करें तो किसानों के हित में अन्ना मवेशी, खाद संकट, भिठौरा पंप कैनाल शुरू कराने के लिए उनके संघर्ष, कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों को घर-घर जाकर मदद पहुंचाना बड़ा कारण बताया जाता है। श्री तिवारी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि हुसैनगंज विधानसभा का चुनाव तानाशाहो को सत्ता से बेदखल करने का मुख्य कारण बन गया जिसकी वजह से जनता के बीच लोकप्रिय होने के बावजूद भी उन्हें पर्याप्त वोट इसलिए नहीं मिले क्यूंकि वहां पर किसी भी तरह से तानाशाह नेता को सत्ता से बेदखल करने का जनता मन बना चुकी थी जिसकी बदौलत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जनता ने मजबूत विकल्प मानते हुए एकतरफा वोट दिए जिसकी बदौलत जितनी उन्हें उम्मीद थी उतने वोट नहीं मिले, किंतु वहां की जनता आज भी उनके साथ है और वह भी वहां की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। जब भी उनके हितों के खिलाफ कोई कार्य करेगा तो उनके खिलाफ शिवाकांत तिवारी खड़ा दिखाई देगा। श्री तिवारी ने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि वह फतेहपुर लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं और अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस जीत हासिल करेगी और इस बार फतेहपुर से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग होते हैं जिन को ध्यान में रखकर जनता अपना प्रत्याशी चुनती है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान संवत वार्ड का बड़ा ही दिलचस्प चुनाव रहा जिसमें अपनी लोकप्रियता की बलबूते उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताने का काम किया। उन्होंने अंत में कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और आजीवन कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्मस्थली हथगाम क़स्बा आने का निमंत्रण दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अमर शहीद विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि या जयंती पर अवश्य आएंगे। आपको यहां यह भी बताना जरूरी है कि श्री तिवारी की पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी भी नियुक्त किया गया था।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)