•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Chandauli Mughalsarai police team arrested a person with illegal marijuana 12 lost mobile phones were recovered by a joint team of Jhunsi Police and City Surveillance Cell and

गुम हुए 12 मोबाइल फोन झूंसी पुलिस व नगर सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये गये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गुम हुए 12 मोबाइल फोन झूंसी पुलिस व नगर सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये गये


प्रयागराज थाना झूंसी पुलिस और नगर सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने माघ मेले में गुम हुए 12 मोबाइल फोन को खोजने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। ये मोबाइल फोन माघ मेले के दौरान विभिन्न व्यक्तियों द्वारा खो गए थे, जिसके संबंध में आवेदकों ने थाना झूंसी पर मोबाइल खो जाने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। थाना झूंसी पुलिस ने नगर सर्विलांस सेल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इन गुम हुए मोबाइल फोनों को खोजने के लिए सार्थक प्रयास किए। खोजबीन और जांच के बाद, 18 मई शनिवार को इन मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन को पाकर आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने थाना झूंसी और नगर सर्विलांस सेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस सराहनीय प्रयास के पीछे पुलिस टीम की अथक मेहनत शामिल थी। उप निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह झूंसी थानाध्यक्ष के दिशा निर्देश पर बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक जग नारायण, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल विनिता पटेल, श्वेता यादव और नगर कमिश्नरेट प्रयागराज की सर्विलांस सेल टीम के सदस्य शामिल थे। इन सभी ने मिलकर इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। घटना की पृष्ठभूमि में, माघ मेला प्रयागराज में हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें लाखों श्रद्धालु और पर्यटक हिस्सा लेते हैं। इतने बड़े आयोजन में भीड़ के कारण अक्सर लोग अपने महत्वपूर्ण सामान, विशेषकर मोबाइल फोन खो देते हैं। इस वर्ष भी मेला क्षेत्र में कई व्यक्तियों ने अपने मोबाइल फोन खो दिए थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सहायता की गुहार लगाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट्स दर्ज की और नगर सर्विलांस सेल के साथ मिलकर गुम हुए मोबाइल फोनों का पता लगाने के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग किया। इसमें मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी उपाय शामिल थे, जिससे पुलिस को इन गुम हुए फोनों का पता लगाने में मदद मिली। मोबाइल फोनों की बरामदगी के बाद, पुलिस ने सभी आवेदकों को सूचित किया और उन्हें थाना झूंसी बुलाकर उनके फोन लौटाए। अपने फोन वापस पाकर आवेदकों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। यह घटना प्रयागराज पुलिस की तत्परता और दक्षता का प्रमाण है, जिन्होंने न सिर्फ गुम हुए सामान को वापस दिलाने में मदद की, बल्कि लोगों के विश्वास को भी मजबूत किया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)