मिर्जापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मड़िहान में आये 14 मामले मौके पर एक भी नही हुआ निस्तारण टीम गठीत


मिर्जापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मड़िहान में आये 14 मामले मौके पर एक भी नही हुआ निस्तारण टीम गठीत
मिर्ज़ापुर:-मड़िहान शनिवार को मड़िहान थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलामजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायत सुनी गई। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। इस दौरान कुल 14मामले आये, अधिकतर जमीन विवाद से संबंधित रहे।
मड़िहान कस्बा निवासी अजय मोदनवाल द्वारा दबंगो द्वारा जमीन पर जबरन किया जा रहे कब्जा की शिकायत पर नापी के लिए टीम गठित की गई। अटारी गांव निवासी दीनानाथ वगैरह का आरोप था कि 25वर्ष पूर्व बैनामा की जमीन पर राधेश्याम आदि कब्जा कर रहे हैं। न्याय तो नही मिला लेकिन हवालात में पहुँच गए। सीओ ऑपरेशन अजयराय ने बताया कि निस्तारण होने तक उक्त जमीन पर कोई नही जाएगा। दीनानाथ पक्ष के लोगों ने दलील देते हुए कहा कि जमीन हमारी है और कब्जा भी हमारा। बिबाद को देखते हुए दोनों पक्ष से दो दो लोगों का शांति भंग की धारा में चालान भेजने का निर्देश हल्का दरोगा सुरेश यादव को दिया। आदेश मिलते ही दोनों पक्ष के लोगों को हवालात में डाल दिया गया। भरकों गांव से आये ग्रामीणों ने चिटफंड कंपनी के एजेंट द्वारा लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया। लेकिन सम्पूर्ण समाधान दिवस का मामला न होने का बताकर मंगलवार को सीओ ऑफिस में बुलाया गया। मौके पर एक भी मामले नही सुलझे। फरियादियों की शिकायती पत्र संबंधित को सौंप दी गयी। बताया गया कि पन्द्रह दिनों के अंदर निस्तारण कर रिपोर्ट दें। इस अवसर पर उपजिलामजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार सिंह, सीओ ऑपरेशन कुमार राय, उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव आदि राजस्वकर्मी, फरियादी उपस्थित रहे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
