प्रयागराज सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 15 जोड़ों ने लिए सात फेरे समाज में दिया एकता का संदेश


प्रयागराज सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 15 जोड़ों ने लिए सात फेरे समाज में दिया एकता का संदेश
प्रयागराज: कल्याणी लोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बहादुरगंज स्थित ठाकुर केशरवानी बालिका जूनियर हाई स्कूल में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 15 निर्धन जोड़ों का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में जाति और धर्म के भेदभाव को समाप्त कर समानता, प्रेम और एकता का संदेश देना था।
कार्यक्रम की संयोजिका रूपाली अवस्थी एवं कोषाध्यक्ष सचिन निषाद की देखरेख में सभी जोड़ों को शादी के लिए जरूरी सामान जैसे – लहंगा, साड़ी, बिछिया, पायल, बर्तन सेट, मेकअप बॉक्स, गद्दा, रजाई, दीवार घड़ी, हाथ घड़ी सहित अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गईं। कार्यक्रम में करीब 1200 से 1500 लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई।
मुख्य अतिथि मेयर गणेश केशरवानी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और समिति के इस नेक कार्य की सराहना की। अध्यक्ष मनीषा त्रिपाठी ने बताया कि संस्था हर वर्ष इस तरह के सामाजिक कार्य करती है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका रूपाली अवस्थी ने किया।
कल्याणी लोक सेवा समिति की इस पहल से समाज में सामूहिकता, एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद