सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 18 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने बरामद किए नकदी वाहन और टीवी


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 18 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने बरामद किए नकदी वाहन और टीवी
प्रयागराज। जॉर्जटाउन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी बालसन चौराहे के निकट सागर रत्ना होटल के पास की गली से की गई। मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने ताश के 52 पत्ते, 16,700 रुपये नकद, जामातलाशी में 16,250 रुपये, 3 स्कूटी, 1 बजाज एवेन्जर मोटरसाइकिल, और 1 सैमसंग टीवी बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अरबाज, मो. नायाब, अरबान उर्फ अरहान, रिजवान, मो. मुजम्मिल, सहाब अहमद, इरफान, मो. तारिक, नितेश सैनी, गुड्डू पटेल, सूरज, चन्दा सोनकर, रोहित पाल, आयुष केसरवानी, दिलीप साहू, शनि उर्फ शुभम, सारिक और टार्जन शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना जॉर्जटाउन में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 239/2024 पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी में सुजुकी, एविएटर और होंडा एक्टिवा 6G स्कूटी के साथ बजाज एवेन्जर मोटरसाइकिल भी शामिल है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसमें थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद