30 people died and 60 were injured in Maha Kumbh stampede DIG said the accident happened late at night due to heavy crowd 25 dead have been identified


महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल; DIG ने कहा- देर रात भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ, 25 मृतकों की पहचान हो चुकी
महाकुंभ में मंगलवार देर रात जिस तरह से अचानक भगदड़ की स्थिति पैदा हुई और उसमें लोग दबे और कुचले गए। उससे यह तो तय था कि, इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई होगी।
लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से मौतों को लेकर आधिकारिक तौर से कोई जानकारी नहीं दी गई।
जिससे कयास ही लगते रहे और अलग-अलग आंकड़े सामने आए।
लेकिन अब प्रशासन ने आधिकारिक तौर से भगदड़ में मारे गए मृतकों की संख्या की जानकारी दे दी है।
महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण प्रेस वार्ता करते हुए बताया है कि, महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल हैं। भगदड़ के बाद 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था।
DIG ने कहा कि, जान गंवाने वाले 25 मृतकों की पहचान कर ली गई है।
बाकी 5 मृतकों की पहचान की जा रही है।
शिनाख्त हुए सभी शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने जानकारी दी कि, महाकुंभ में भगदड़ हादसा वहां मौजूद भारी भीड़ के चलते हुआ।
कोई भी VIP प्रोटोकाल नहीं था। भीड़ में से कुछ लोग बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े।
जिसके बाद अचानक भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।
भगदड़ के तत्काल बाद ही स्थिति को काबू करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।
तुरंत वहां ऐंबुलेंस की गाड़ियां पहुँचीं।
जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर से ऐंबुलेंस की गाड़ियां सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचीं।
महाकुंभ में अब स्थिति काबू में
हालांकि, राहत की बात ये है कि महाकुंभ में अब स्थिति काबू में है और स्नान सकुशल चल रहा है। आज के दिन सुबह करीब 9 बजे तक 3 करोड़ से अधिक लोगों ने पावन स्नान किया है।
इससे पहले सुबह 6 बजे तक 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पावन स्नान कर लिया था. वहीं आज दोपहर 12 बजे तक करीब 4.24 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक, 13 जनवरी से लेकर अब तक 20 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ के दौरान पावन स्नान कर चुके हैं।
भगदड़ हादसे के बाद रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद, बोले- सेना होती तो ये दुखद हादसा न होता
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद