•   Wednesday, 21 May, 2025
30th Uttar Pradesh Police Annual Freestyle Wrestling Competition 2025/30th Uttar Pradesh Police Annu

30वीं ऊतर प्रदेश पुलिस वार्षिक फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता-2025/30वीं ऊतर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती गीक्रो रोमन प्रतियोगिता-2025

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

30वीं ऊतर प्रदेश पुलिस वार्षिक फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता-2025/30वीं ऊतर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती गीक्रो रोमन प्रतियोगिता-2025


 30वीं ऊ0प्र0 पुलिस वार्षिक फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता-2025/30वीं ऊ0प्र0 पुलिस वार्षिक कुश्ती गीक्रो रोमन प्रतियोगिता-2025 जिसका आयोजन  दिनांक 23.04.2025 से दिनांक 26.04.2025 तक 6th वाहिनी पीएसी, मेरठ में संपन्न हुआ था. प्रतियोगिता में  पूर्वी जोन की टीम ने फ्री स्टाइल में सर्वाधिक 145 अंक व गीक्रो रोमन में सर्वाधिक 185 अंक प्राप्त कर  दोनों ही प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.

सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस) के कुशल मार्गदर्शन में पूर्वी जोन की टीम 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में रहकर लगातार अभ्यास कर रही थी. 

सेनानायक द्वारा लगातार व्यक्तिगत रूप से टीम को आवश्यक दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन किया जा रहा था. खिलाड़ियों के खानपान, अभ्यास एवं हर गतिविधियों पर नजर बनी रहती थी. जिसके परिणाम स्वरूप पूर्वी जोन की टीम 10 वर्षों के बाद दोनों प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया.
आज दिनांक 28.04.2025 को टीम के वाहिनी आगमन पर समस्त टीम के खिलाड़ियों द्वारा सेनानायक महोदय से मुलाकात की गई. पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई समस्त खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया एवं वाहिनी बैंड टीम द्वारा राष्ट्रीयता से ओत- प्रोत सुंदर मधुर धुनों का वादन किया गया. 
 
समस्त खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में प्रदर्शन के संबंध में पूछा गया एवं और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जरूरतों के संबंध में पूछा गया एवं आगे सतत अभ्यास जारी रखने हेतु विशेष मार्गदर्शन किया गया एवं समस्त टीम की सराहना की गई.
इस अवसर पर
राजेश कुमार-सहायक सेनानायक
कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल
अजीत प्रताप सिंह-दलनायक
सुरेंद्र कुमार- सूबेदार मेजर 
धर्मेंद्र यादव-टीम मैनेजर सहित
 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ीगण उपस्थित रहे... 

मीडिया सेल
36th BN PAC
रामनगर, वाराणसी

रिपोर्ट- संजय यादव..रामनगर. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)