संभल में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत


Varanasi ki aawaz
संभल में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत
संभल में दो बाइकों की भीषण भिडंत में चार लोगों की मौत,दो गंभीर घायल,आमने सामने से हुई भिड़ंत,दोनों बाइक पर 6 लोग थे सवार,घायलों का जिला अस्पताल में हो रहा इलाज,चार लोगों की मौत से हड़कंप,नखासा थाना इलाके में दिल्ली रोड पर गांव खग्गूपुरा की जिला अस्पताल में कई थानों की पुलिस को दी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,
संभाल से ब्रजेश कुमार

बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
