ब्लड बैंक के प्रथम स्थापना दिवस पर 54 महादानियों ने किया रक्तदान


ब्लड बैंक के प्रथम स्थापना दिवस पर 54 महादानियों ने किया रक्तदान
प्रयागराज शहर के पुराने इलाक़े के ज़रुरतमन्दों के लिए एक वर्ष पहले करैली में खुले नाज़ ब्लड बैंक के प्रथम स्थापना दिवस पर 54 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। डॉ नाज़ ग्रुप ऑफ हास्पिटैलिटी की फाउंडर नाज़ फात्मा ने नाज़ ब्लड बैंक के स्थापना दिवस पर फीता काट कर व केक काट कर संचालक डॉ विश्वदीप केसरवानी व समस्त ब्लड बैंक स्टाफ को बधाई दी। डॉ नाज़ फात्मा , डॉ विश्वदीप केसरवानी , डॉ जमशेद अली, डॉ तारिक़ आलम, हाफ़िज़ इमरान अजमली, कुलदीप केसरवानी, आशीष केसरवानी ,धीरज सिंह अनिल कुमार, मोहम्मद अरशद अन्सारी, शेरु सहित 54 लोगों ने रक्तदान किया।मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा रक्तदान करने वाला महादानी के साथ दूसरों के लिए प्रेणा देता है और एक एक यूनिट रक्त दान करने से बोहोत से गम्भीर रोगीयों की जान बचाने में उनकी भागीदारी ही पुन्य का कारण बन उनके लिए दुआ का सबब बनती है। शिविर को संचालित करने में डॉ विश्वदीप केसरवानी, डॉ निहारिका केसरवानी , डॉ हरदीप कौर, विवेक कुमार यादव (सुपरवाइजर), हनीफ शेख, शैलेन्द्र सिंह, सचिन शर्मा, रोहित कुमार मौर्या, संयोजक कुलदीप केसरवानी, शिवम यादव, अर्सलान खान, सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद