•   Tuesday, 08 Apr, 2025
6 accused arrested for causing murder of youth near Durga Bazar under Mirzapur police station Koktra

मिर्जापुर थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा बाजार के पास युवक की हत्या की घटना कारित करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा बाजार के पास युवक की हत्या की घटना कारित करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्ता

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 20.03.2022 को समय करीब 18.30 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रांतंर्गत दुर्गाबाजार में विपक्षीगण द्वारा मुकेश मिश्रा व विशाल मिश्रा को आपसी रंजिश मे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । उपचार के दौरान मुकेश मिश्रा की मृत्यु हो गयी ।  जिसके सम्बन्ध में वादी(मृतक का पिता) दिनेश मिश्रा पुत्र स्व0 शम्भूनाथ मिश्रा निवासी बेलखरिया का पुरा थाना को0कटरा मीरजापुर की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-112/2022 धारा 147/148/149/302/323/427 भादवि बनाम नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना प्रभारी को0कटरा एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई थी । गठित उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 23.06.2022 को प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन मीरजापुर से 06 अभियुक्तों 1. अजीत यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी कतवारू का पुरा अनगढ़ रोड़ थाना को0कटरा मीरजापुर, उम्र करीब 24 वर्ष, 2. विमलेश यादव उम्र करीब 24 वर्ष, 3. शनी यादव उम्र करीब 21 वर्ष पुत्रगण स्व0 उमाशंकर यादव निवासीगण दुर्गाबाजार थाना को0कटरा मीरजापुर, 4. ओम प्रकाश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष, 5. मनी यादव पुत्र अभय यादव निवासी विसुन्दरपुर थाना को0शहर मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष, 6. मोनू यादव उर्फ अवधेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी पक्का पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष को पकड़ा गया । अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद बैट, 02 अदद बेस बैट व 03 अदद पत्थर (नुकीला सहित) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)