•   Tuesday, 26 Nov, 2024
90 lost mobile phones were found due to the efforts of Prayagraj Police Station GRP Inspector Rajiv

प्रयागराज थाना जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय के प्रयासों से मिले 90 खोए मोबाइल फोन फोन वापस पाकर खिले चेहरे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय के प्रयासों से मिले 90 खोए मोबाइल फोन फोन वापस पाकर खिले चेहरे 

प्रयागराज रेल में किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसका मिलना बहुत कठिन होता है। मोबाइल खो जाने पर लोग स्थानीय जीआरपी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा देते हैं और उन्हें विश्वास नहीं होता है कि खोया हुआ मोबाइल फोन मिल भी सकता है। जीआरपी ने सर्विलांस के सहारे खोये हुए 90 मोबाइल को बरामद करने के बाद उनके मालिक को वापस कर दिया है। खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेेहरे खिल उठे और उन्होंने जीआरपी को बहुत-बहुत बधाई दी। थाना जीआरपी अनुभव के दौरान यात्रियों के मोबाइल फोनों की वापसी की गई। यह संघर्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह रेलवे प्रयागराज अनुभाग के आदेशों के अनुसार सर्विलांस द्वारा किया गया। बरामद किए गए 90 मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। इन मोबाइलों को पुलिस द्वारा बुलाकर उनके सही मालिकों को सुपुर्द किया गया। सभी महिला और पुरुष यात्रियों ने इस कदम को अत्यधिक सराहा। उनका कहना है कि यह एक अत्यधिक प्रेरणादायक कदम है जो उन्हें आत्म-विश्वास और सुरक्षा में वृद्धि महसूस कराता है। यह इस क्षेत्र में पुलिस के प्रयासों की महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा को प्रकट करता है। इस प्रकार, यह उत्कृष्ट पहल न केवल यात्रियों की सुरक्षा में सुधार लाती है, बल्कि समाज में भरोसा भी बढ़ाती है। इसे एक सशक्त और सुरक्षित समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा सकता है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)