•   Saturday, 05 Apr, 2025
A contract worker of Karelabag power substation had his throat slit by a Chinese thread but had a na

करैलाबाग विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी का चाइनीज मांझे से गला कटा बाल-बाल बचे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

करैलाबाग विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी का चाइनीज मांझे से गला कटा बाल-बाल बचे

प्रयागराज:- करैलाबाग 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत संविदा कर्मी उमेश निषाद चाइनीज मांझे का शिकार हो गए। करैलाबाग निवासी उमेश निषाद जब विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में नोटिस बांटने का कार्य कर रहे थे, तभी एक पतंग के चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया। गनीमत रही कि उनकी चोट गंभीर नहीं हुई।

करैलाबाग विद्युत उपकेंद्र के अभियंता साबिर अली ने बताया कि उमेश निषाद को मामूली रूप से गर्दन में चोट आई, हालांकि ऐसी घटनाएं कई बार जानलेवा साबित होती हैं। चाइनीज मांझे का लगातार बढ़ता खतरा आम जनता के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। प्रतिबंध के बावजूद इसका उपयोग नहीं रुक रहा, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)