•   Sunday, 24 Nov, 2024
A glass was inserted in the stomach of a woman in a dispute over vacating the house after registrati

रजिस्ट्री के बाद मकान खाली कराने के विवाद में महिला के पेट में घोंपा शीशा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रजिस्ट्री के बाद मकान खाली कराने के विवाद में महिला के पेट में घोंपा शीशा

पेट फटने से महिला वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर एक वर्ष पूर्व इसी मामले में वृद्धा की हत्या का चला था मुकदमा

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर में मंगलवार को लगभग एक बजे खरीदे गये मकान को खाली कराने को लेकर विवाद के बाद मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये। गम्भीर रुप से घायल महिला को वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया। इसी मकान को खाली कराने को लेकर मारपीट में एक वर्ष पूर्व वृद्धा की मौत हो चुकी है। मकान खाली कराने को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से भी गुहार लगाई गई

थी। मकान खाली कराने को क्रेता पक्ष के मौके पर पहुंचने पर दोनो पक्षो में मारपीट शुरु हो गयी। काउंटर में लगे शीशे को तोड़कर हथियार की तरह प्रयोग किया गया जिसमें प्रथम पक्ष के गुड़ीया देवी 40 वर्ष पत्नी राजेश सेठ बिहारी पुत्र संजय 21 वर्ष पुत्री सोनी 12 वर्ष व नीसू 10 वर्ष तथा दुसरे पक्ष के कृष्णा सेठ 50 वर्ष पत्नी राजेश सेठ, पुत्री मोनिका सेठ 29 वर्ष, मोनी सेठ 24 वर्ष, स्वतंत्र सेठ 26 वर्ष घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। प्रथम पक्ष की गुड़ीया देवी की स्थिति गम्भीर होने से वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे 
रेफर किया गया। वहीं दुसरे पक्ष की मोनिका सेठ का नरायनपुर में उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट ने मकान में ताला बंद करा दिया। प्रथम पक्ष के बैकुंठपुर निवासी राजेश सेठ बिहारी ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बैकुंठपुर सब्जी मंडी के पास की मकान तीन भाईयों से रजिस्ट्री कराया था। रजिस्ट्री के बाद विक्रेता राजेश सेठ मकान को खाली करने से इनकार कर दिया। इसी विवाद में मेरी माता श्यामा देवी सेठ 65 वर्ष की हत्या करदी गयी थी जिसमें पुलिस कार्यवाही चली थी। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया था तो 20 सितम्बर को थाना अदलहाट में बुलाया गया था लेकिन कोई निस्तारण नहीं किया गया था। आज फिर विवाद होने पर पत्नी गुड़ीया के पेट में शीशा मारा जिसमें उसकी आत बाहर निकल गयी। पुत्री व पुत्र भी घायल हुए हैं।

रिपोर्ट- हर्ष गुप्ता...मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)