•   Saturday, 05 Apr, 2025
A grand event was organized for the annual festival and talent promotion ceremony

वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

✍️रिपोर्ट- मिर्ज़ापुर शबनम बानो
लालगंज क्षेत्र के गंगू भंगू पाल मां वैष्णो पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज पूरा काशीनाथ, बरकछ, लालगंज मिर्ज़ापुर में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जय सिंह ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने लोक परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, दहेज उन्मूलन, अंधविश्वास,संस्कृति, सर्व शिक्षा अभियान, ज्वलंत समस्याएं जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक अभय कुमार यादव ने किया एवं आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य अजय कुमार ने ज्ञापित किया।

उक्त अवसर पर अयोध्या प्रसाद यादव, हरिदास पाल, ग्राम प्रधान अरविंद यादव,सहायक अध्यापक सूर्यनाथ यादव, राघवेंद्र यादव, अर्जुन प्रसाद, कमलेश कुमार, अल्का यादव, सुनीता यादव, बिंदु, इंदु ,राजेश पति सहित तमाम गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- शबनम बानो. अदलहाट संवाददाता मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)